कोरोना के खतरे के बीच लोगों की जांच कर रहे लोग स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला भी बढ़ा रहे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जब नई बस्ती के इलाके में पहुंची। तो वहां के लोगों ने स्वास्थ कर्मियों की टीम पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। लोगों ने जोरदार तालियां बजकर पूरी टीम का स्वागत किया।
हल्द्वानी में कोरोना के खतरे को देखते हुए वनभूलपुरा क्षेत्र को सील कर दिया गया है। यहां के हर इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का काम कर रही है। ऐसे में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम नई बस्ती इलाके में स्क्रीनिंग को पहुंची। पर जैसे ही स्वास्थ्य कर्मी इलाके में आए तो लोगों ने फूलों की बारिश के साथ तालियां बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर टीम में वरिष्ठ सदस्य डॉ. पंकज वर्मा ने कहा कि इस तरह का स्वागत हर किसी का हौसला बढ़ाता है। क्षेत्र के लोग जांच में काफी सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही यह स्क्रीनिंग का काम पूरा होगा और पूरा क्षेत्र फिर से पुरानी रंगत में लौट आएगा।
इलाके के पार्षद महबूब आलम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे दिन लोगों की जांच कर रही है। ऐसे में उनके स्वागत के लिए उन्होंने यह खास इंतजाम किया। जिससे कि समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए। बताया कि क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं।