पठेड़ में यमुना नदी में हो रहे अवैध खनन व ओवरलोडिग के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्श

सहारनपुर। पठेड़ में यमुना नदी में हो रहे अवैध खनन व ओवरलोडिग के खिलाफ क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने गांव टापू माजरी में खनिज से लदे वाहन रोक लिये। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुये प्रशासन से ऐसे वाहनों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।



गौरतलब है कि समूचे क्षेत्र सहित थाना चिलकाना क्षेत्र में पाबंदी के बावजूद भी आज तक अवैध खनन नहीं रुका है। जिसके चलते शुक्रवार को क्षेत्र के गांवों घोड़ो पीपली, टापू माजरी, नारायणपुर गुज्जर, टोडरपुर भूखडी, दूधगढ़ आदि के लोगों ने गांव टापू माजरी में पहुंच कर पंचायत की और इसके बाद अवैध खनिज से लदे वाहन गांव टापू माजरी में रोककर प्रदर्शन किया। वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश सिंह चेयरमैन के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने इन वाहनों को वापस हरियाणा की ओर लौटा दिया। चेयरमैन ने कहा कि यमुना नदी में दिन रात अवैध खनन व हरियाणा से फर्जी प्रपत्रों पर खनिज ढोये जाने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार को राजस्व की हानि हो रही है। जिससे गांवों संपर्क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इन क्षतिग्रस्त रास्तों से किसान व आम आदमी का चलना तो दूभर हो ही रहा है। विद्यार्थी समय से स्कूल तक भी नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि इससे पूर्व में वह एसडीएम सदर और थाना चिलकाना प्रभारी से मिलकर खनन के वाहनों पर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है यदि 24 घंटे की समयावधि में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एक बड़ी महापंचायत कर इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान चौधरी देवी सिंह, चौधरी अजब सिंह, अंकुश, नितिन कुमार, पप्पन सिंह, प्रवेश कुमार, पंकज कुमार, अजीत प्रधान, जितेंद्र कुमार, रोहित, राजू, मोहम्मद असजद, मुर्सलीन आदि मौजूद रहे। -