दिल्ली- देहरादून हाईवे पर डाट मन्दिर से पूर्व दो रोडवेज बसों की आमने-सामने भिड़ंत

सहारनपुर। बिहारीगढ़ में दिल्ली- देहरादून हाईवे पर डाट मन्दिर से पूर्व दो रोडवेज बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बसों में सवार करीब 6 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए फतेहपुर अस्पताल भिजवा दिया।



घटना के बाद बसें सड़क के बीच में होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से जाम लग गया। पुलिस ने जाम से निपटने के लिये सुंदरपुर से रूट डायवर्ट कर वाया हर्बटपुर होते निकाल दिया। घंटों की मशक्कत के बाद ही जाम खुल सका।


घटना गुरुवार की साढे तीन बजे की है। उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस संख्या यूके 08 पीए 1696 बिहारीगढ़ की ओर से देहरादून जा रही थी, जबकि जलालाबाद डिपो की बस संख्या यूपी 11 टी 8477 देहरादून की ओर से आ रही थी। जैसे डाट मन्दिर से नीचे पहुंची तो अचानक दोनों बसों की भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों में सवार आशीष पुत्र पवन निवासी छाप्पुर नकुड़, सहारनपुर, राहुल पुत्र पवन निवासी बिरालसी चरथावल, नीरज पुत्र हरपाल निवासी गणेशपुर रुड़की, सूरज पुत्र शिव शर्मा नजीबाबाद, पूजा पत्नी सचिन निवासी मंगलौर हरिद्वार, कनिष्का पुत्री कुलदीप मुंडेर मंगलौर घायल हो गए, जिन्हें थाना पुलिस ने तत्काल प्रभाव से उपचार के लिये फतेहपुर अस्पताल भिजवा दिया। घटना के बाद जाम लग गया। थाना पुलिस ने जाम से निपटने के लिये देहरादून जाने वाले वाहनों को सुंदरपुर से रूट डायवर्ट किया। इसके बाद दोनों वाहनों को सड़क से हटवाने के बाद ही घंटों बाद जाम खुल सका।