सहारनपुर। जनपद शामली में कथा वाचक भगवताचार्य समेत परिजनों की हुई हत्या के विरोध में आज अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा व व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर धरना दिया और हत्यारोपियों को फांसी दिये जाने की मांग का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। आज हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम नारंग ने कहा कि जिस प्रकार से शामली में कथा वाचक व उनके परिजनों की हत्या की गयी है, उससे पूरा समाज स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं ने मानवता को पूरी तरह शर्मसार कर दिया है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस हत्याकांड के आरोपियों का मुकदम फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाया जायेजिससे कि उन्हें जल्द से जल्द फांसी की जा हो सकें और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न हो। इस दौरान पं.मुकेश कपिल, पं.राजकुमार भारद्वाज, पं.धर्मेन्द्र गोनियाल, पं.अशोक कालिया, अमित चांदना, राजेन्द्र कुमार हांडा, सुमित भारद्वाज, शिव कुमार शास्त्री, मुकेश कपिल, सतपाल, सोमदत्त कपिल, विरेन्द्र कुमार, जगदीश, दीपक जैन, अमित महेश्वरी मुकेश सेठी, सुभाष सचदेवा, हरि कालरा आदि मौजूद रहे।