सहारनपुर। पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने कहा कि सातवीं आर्थिक गणना के तहत न सिर्फ महत्वपूर्ण आंकड़े एकत्रित होंगे, इससे देश व प्रदेश आर्थिक महाशक्ति बनाने में भी मदद मिलेगी।
पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा केन्द्र सरकार द्वारा सातवीं आर्थिक गणना पेपरलेस कराये जाने के उपलक्ष में आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यह गणना देश-प्रदेश की आर्थिक उन्नति व विकास में मददगार साबित होगी। जिस पर पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने कहा कि आर्थिक गणना का कार्य तकनीक पर आधारित होते हुए तथ्यपरक व समयबद्ध ढंग से सफलता पूर्वक संचालित हो। जिसमें भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाओं के निर्माण में यह उपयोगी सिद्ध हो सकें। इस दौरान उन्होंने सातवीं आर्थिक गणना के कार्य का शुभारंभ मोबाइल ऐप द्वारा किया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति इस कार्य में अपना योगदान दें।
उन्होंने बताया कि यह कार्य पूरे प्रदेश में चलाया जायेगाउत्तर प्रदेश में सातवीं आर्थिक गणना को व्यवस्थित और प्रमाणिक रूप से संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समन्वय समिति का गठन भी किया हैइस प्रकार प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति गठित की गयी है, जो इस कार्य को संपन्न करायेगी। इस दौरान गणना करने वाले लोगों को एक दिवसीय प्रशिक्षण देकर गणना कार्य को गंभीरता निष्पक्षता से करने के निर्देश दियेजिला समन्वयक अभिनंदन ओझा बारीकी से कार्य का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान रजत चैधरी, विकास त्यागी, प्रदीप चैधरी ने इस कार्य में उपयोग होने वाले साफ्टवेयर की जानकारी दी।