हैदराबाद में डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ रेप और हत्या करके शव को जलाने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है, यह चारों नेशनल हाईवे पर भागने की कोशिश कर रहे थे, और उसी कोशिश में पुलिस ने गोली मार कर इनका सफाया कर दिया .
यह एनकाउंटर नेशनल हाईवे 44 के पास हुआ है, जहां यह सभी आरोपी धुंध का फायदा उठाकर भागने की कोशिश कर रहे थे और चेतावनी के बाद नहीं रुक जिसके जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने इनका एनकाउंटर कर दिया।।
इस एनकाउंटर के बाद हैदराबाद में लोगों में इतनी ख़ुशी है कि वो सड़क पर उतरकर DCP जिंदाबाद और ACP जिंदाबाद के नारे लगा रहे है, और पुलिस की तारीफ़ करते नहीं थक रहे. प्रियंका रेड्डी के पिता ने कहा था कि दोषियों को जितना जल्दी हो सजा देनी चाहिए.
हमारे देश में कई कानून बनाए गए है, लेकिन उनका पालन नहीं हो रहा है, तो वही पीड़िता की मां का कहना है कि जिस तरह बेटी को जलाया गया उसी तरह अपराधियों को भी जलाया जाए.
आपको बता दें कि महिला डॉक्टर की स्कूटी पंक्चर हो गई थी. जब वह स्कूटी पार्क कर रही थी, तभी चारों आरोपियों ने डॉक्टर के साथ बलात्कार की और गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद रेप पीड़िता के शव को जला दिया था.
हैदराबाद की इस रेप और मर्डर की घटना के बाद जहां एक ओर पूरे देश में गुस्सा है.