आटो पलटने से चालक की मौत

आटो चालक के घर लौटते वक्त हुई घटना में चालक की मोत। 


हरिद्वार (बद्री विशाल )। बीती रात आटो पलटने से चालक की मौत हो गयी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और परिजनों के सूचित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात एक आटो चालक मोहसिन पुत्र मुस्तफा (22) निवासी गांव रोशनाबाद सिड़कुल अपने घर जा रहा था। बताया जा रहा हैं कि जब आटो चालक एंकर कम्पनी के पास पहुंचा, इसी दौरान सामने आये किसी वाहन को बचाने के प्रयास के दौरान आटो पलट गया।


घटना में चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको राहगिरों की मदद से उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गयाजहां पर चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया। सिडकुल एसओ प्रशांत बहुगुणा के अनुसार बीती रात एंकर कम्पनी के पास एक आटो पलट गया। जिसमें चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।